The Ekadashi date of Kartik Shukla Paksha is known as Devotthan Ekadashi and Devuthani Ekadashi. From this day all the auspicious work which has been stopped for four months starts again. From this day onwards Shri Hari governs the universe. And all the auspicious work starts. This year there is confusion among people regarding Ekadashi fasting. When will the fast be kept and when will the fast be ended.
v कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवोत्थान एकादशी (Devotthan Ekadashi) और देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. इस दिन से चार महीने से रूके हुए सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. इसी दिन से श्री हरि सृष्टि का संचालन करते हैं. और सभी मांगलिक कार्यों का आरंभ हो जाता है। इस साल एकादशी व्रत को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. व्रत कब रखा जाएगा और व्रत का पारण कब होगा.
#DevUthaniEkadashi2021 #14november #ekadashipuja